माकपा ने 21 सूत्री मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की

author-image
New Update
माकपा ने 21 सूत्री मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की

टोनी आलम,एएनएम न्यूज: 21 सूत्री मांगों के समर्थन में आज माकपा तथा माकपा से जुड़े अन्य संगठनों के सदस्यों कार्यकर्ताओं ने रानीगंज रेलवे मैदान से एक विशाल रैली निकाली। यह रैली राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के रास्ते सीआर सोल राजबाड़ी तक पहुंची रैली में उपस्थित वामपंथी नेताओं ने 21 सूत्री मांगों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की। इन्होंने निजीकरण के खिलाफ नारे लगाए, साथ ही मनरेगा के तहत 100 दिनों के कार्य को बढ़ाकर 200 दिन करने की भी मांग उठाई इनका कहना है कि केंद्र और राज्य दोनों सरकार है जिस तरह से जनविरोधी नीतियों पर चल रहे हैं इससे आने वाले समय में पूरे देश का सर्वनाश होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण आज राष्ट्रीय संसाधनों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है। इस मौके पर डीवाईएफआई के राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी, पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी, सुप्रिया रॉय, दिव्येंदु मुखर्जी, हेमंत प्रभाकर, पूर्व विधायक रुनु, कृष्णा दास गुप्ता आदि उपस्थित थे।