परीक्षा से एक घंटे पहले लीक हो गया D.El.Ed का पेपर

author-image
Harmeet
New Update
परीक्षा से एक घंटे पहले लीक हो गया D.El.Ed का पेपर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित डी.एल.एड परीक्षा के पेपर लीक की खबरों की जांच के आदेश दिए। D.El.Ed पार्ट II की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई और पहली एजुकेशनल स्टडीज की थी। परीक्षा दोपहर एक बजे शुरू होनी थी। सोशल मीडिया पर सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर प्रश्न पत्र के कुछ पन्ने सामने आए। कथित तौर पर मालदा और मुर्शिदाबाद जैसे जिलों में कुछ स्थानों पर कागजात की फोटोकॉपी बेची गई थी। बोर्ड ने स्पष्ट किया कि यह कृत्य जानबूझकर किया गया था और मकसद सरकार को बदनाम करना था।