एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया से वनडे सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन उसके बल्लेबाजों ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया। वनडे सीरीज में शिखर धवन ने 103 रन ही बनाए जिसमें से 72 रन तो उन्होंने पहले मैच में बनाए थे और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज मे भी नाकाम रहे थे, उन्होंने सिर्फ 25 रन ही बनाए। शिखर धवन का कम रन बनाना तो चिंता का विषय है और साथ ही पूरे कैलेंडर ईयर में उनका स्ट्राइक रेट चिंता का विषय बना हुआ है। शिखर धवन इतनी खराब बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट की वजह से बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं। इस साल गिल का वनडे औसत 60 से ज्यादा का है। साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से ज्यादा है। ऐसे में टीम इंडिया युवा और फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज को तरजीह दे सकती है। इधर इशान किशन भी बांग्लादेश वनडे सीरीज में खेलेंगे अगर वहां उनका बल्ला चला तो फिर धवन के लिए मुसीबत और बढ़ सकती है।