इन राज्यों में तूफानी हवा संग बारिश की चेतावनी

author-image
New Update
इन राज्यों में तूफानी हवा संग बारिश की चेतावनी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में ठंड ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी ठिठुरन बढ़ने लगी है। दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार तक सर्दी का सितम बढ़ता ही जा रहा है। इन इलाकों में न केवल न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है, बल्कि सुबह और शाम के वक्त कोहरा भी धीरे-धीरे और घना होता जा रहा है। वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में बारिशों का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और कर्नाटक में अगले 4-5 दिनों तक बारिश होगी। इतना ही नहीं, 3 दिसंबर को तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि 4 और 5 दिसंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और बंगाल की खाड़ी में तूफानी मौसम की वजह से हवा की रफ्तार तेज होगी। ​