स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए फीचर्स लाता रहता है। एंड्रॉयड, iOS से लेकर डेस्कटॉप तक सभी यूजर्स को नई-नई सुविधाएं मिल रही हैं। इसी कड़ी में वॉट्सऐप अब एक और शानदार फीचर लेकर आया है। लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरिंयस को और भी बेहतर बनाने के लिए एक नई सुविधा लेकर आया है। अब यूजर्स चैट में डेट के अनुसार भी मैसेज सर्च कर सकते हैं। कंपनी डेट के हिसाब से मैसेज सर्च करने के लिए इसमें Jump to Date का ऑप्शन दे रही है। इससे यूजर जिस डेट के मैसेज को देखना चाहते हैं, उसे आसानी से सर्च कर सकते हैं। इसका यूज सिंगल चैट और ग्रुप दोनों में किया जा सकता है। फिलहाल यह सुविधा कुछ ही बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध है। कंपनी पिछले दो साल से इस फीचर पर काम कर रही थी। वॉट्सऐप में आए नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है।