स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मंदी की आशंका को लेकर दुनिया की कई दिग्गज टेक कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। इसी कड़ी में भारत की घरेलू सोशल मीडिया कंपनी ShareChat ने Jeet11 नामक अपने फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म को बंद कर दिया है और 5 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। शुक्रवार को कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है। शेयरचैट में करीब 2,200 एम्पलाइज हैं और इस छंटनी से 100 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।