फूड इंस्पेक्टर बनकर अवैध वसूली करते हुए गिरफ्तार

author-image
Harmeet
New Update
फूड इंस्पेक्टर बनकर अवैध वसूली करते हुए गिरफ्तार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मिठाई दुकान से फूड इंस्पेक्टर बनकर अवैध वसूली करते दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये घटना कोतवाली अकबरपुर के गोहन्ना का है। कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि दो लोग मोटरसाइकिल से गोहन्ना पहुंचे। इन लोगों ने स्वयं को.फूड इंस्पेक्टर बताकर नमूना कलेक्ट करना शुरू कर दिया। साथ ही ले देकर मामला निपटा देने की बात की। इससे मिठाई दुकानदार को शक हुआ तो उसने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया। चर्चा है कि स्थानीय लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई की, इसके बाद पुलिस को सूचित किया।