सरकारी गोदाम से 5 हजार बोरी खाद चोरी मामले में दो के खिलाफ FIR दर्ज

author-image
New Update
सरकारी गोदाम से 5 हजार बोरी खाद चोरी मामले में दो के खिलाफ FIR दर्ज




स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सरकारी गोदाम से पांच हजार बोरी डीएपी खाद गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में सहायक सहित दो अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया । उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के जिला प्रबंधक मानिक सिंह ने बताया कि कुछ शिकायतें मिलने के बाद गोदाम का निरीक्षण किया गया तो गोदाम में सामान्य डीएपी खाद की 2624 बोरी , सिंगल सुपर फास्फेट की 400 बोरी , प्री पोजिशनिंग उर्वरक की 1638 बोरी एवं प्री पोजिशनिंग खाद की 353 बोरी समेत कुल 5015 बोरी खाद गायब मिली। इस उर्वरक की कुल मूल कीमत करीब 61 लाख रुपये है।