टोनी आलम, एएनएम न्यूज: अब ईसीसीएल के कोयला आपूर्ति चालान में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। घटना के संबंध में ज्ञात हुआ है कि सोमवार की रात रानीगंज थाना पंजाबी मोड़ चौकी की पुलिस को काशीपुर डंगा से ईसीएल चालान का नकल करने की शिकायत मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार की रात काशीपुरडांगा इलाके में छापेमारी की, उस समय ये दोनों युवक फर्जी चालान से कोयले की तस्करी का प्रयास कर रहे थे। मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने रानीगंज के काशीपुर क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय बिट्टू शर्मा व झारखंड के रानीगंज के हुसैन नगर निवासी 22 वर्षीय मुदासिर आलम को फर्जी चालान सहित गिरफ्तार कर लिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने फर्जी चालान सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की प्रारंभिक धारणा यह थी कि वे ईसीएल चालान जमा करके और उन चालानों की नकल करके कोयला तस्करी के रैकेट में शामिल थे। पुलिस ने दोनों आरोपीयों को मंगलवार को आसनसोल जिला न्यायालय भेज दिया। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के लिए पुलिस हिरासत की मांग की है। पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि इसके पीछे और कौन कौन शामिल है।