केरल के इस मंदिर में भगवान को चढ़ाई जाती है चॉकलेट

author-image
New Update
केरल के इस मंदिर में भगवान को चढ़ाई जाती है चॉकलेट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आमतौर पर आपने प्रसाद के रूप में लड्डू, हलवा, पूरी, चने, फल, नारियल आदि के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां का प्रसाद बड़ा ही विचित्र है और साथ ही इसके पीछे की मान्यता भी। आपको जानकर हैरानी होगी कि केरल के इस मंदिर में भी भगवान को बड़ा अलग भोग लगता है। यहां श्री सुब्रमण्य मंदिर में भगवान को चॉकलेट का भोग लगाया जाता है। इस प्रसाद के पीछे भी एक कहानी प्रचलित है कि एक बार एक बालक ने मंदिर में चॉकलेट चढ़ाई और फिर वह बालक कहां गया यह आज तक किसी को नहीं पता चला। तब से यह प्रथा भक्तों के बीच प्रचलित हो गई और सभी भगवान मुरुगन को मंच चॉकलेट का भोग लगाने लगे।