स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: फीफा वर्ल्ड कप के आखिरी प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किय। वर्ल्ड कप में पूरे 16 साल के इंतजार के बाद पुर्तगाल की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची ह। मंगलवार को खेल गए मुकाबले में पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 6-1 के बड़े अंतर से मात दी और अपनी जगह सुपर-8 में सुनिश्चित कर ली। अब क्वार्टरफाइनल में पुर्तगाल की टीम मोरक्को से भिड़ेगी।