लकड़बग्घा पकड़े जाने पर हड़कंप

author-image
New Update
लकड़बग्घा पकड़े जाने पर हड़कंप

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: इलाके में लकड़बग्घा पकड़े जाने पर हड़कंप मच गया ! घटना पश्चिम बर्दवान के जामुड़िया के चुरुलिया इलाके की है, विदित हो कि चुरुलिया के चिचुरबिल जंगल में कोई जंगली सूअर या खरगोश पकड़ने के लिए जाल बिछाया जाता है, कल भी जाल बिछाया गया था, आज सुबह जब इलाके की महिलाएं जंगल से लकड़ियां लेने जा रही थी, जाल में बड़े आकार का लकड़बग्घा फंसा हुआ था। लकड़बग्घे को देखते ही महिलाएं डर के मारे भाग निकलीं और ग्रामीणों को सूचना दी। खबर सुनते ही लकड़बग्घे को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जामुड़िया थाना अंतर्गत चुरुलिया फांड़ि को सूचना दी गई।

चुरुलिया फांडी के विश्वजीत राय मौके पर पहुंचे ताकि लकड़बग्घा किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सके। लोगों से दुर रहने की गुहार लगाई, फिर फारेस्ट रेंज को बुलाया, गया बाराबनी क्षेत्र के गौरांडी फारेस्ट से 5 प्रतिनिधिमंडल आए और लकड़बग्घे को पिंजरे में डालकर ले गए! एक वन अधिकारी ने कहा कि इस लकड़बग्घे का सबसे पहले शारीरिक उपचार किया जाएगा, फिर अगले निर्देश तक यह हमारी हिरासत में रहेगा!