तृणमूल कांग्रेस के तरफ से निकाली गई बाइक रैली

author-image
New Update
तृणमूल कांग्रेस के तरफ से निकाली गई बाइक रैली

टोनी आलम, एएनएम न्यूज, जामुड़िया: बृहस्पतिवार जामुड़िया विधानसभा अंतर्गत तपसी इलाके में तपसी अंचल तृणमूल कांग्रेस के तरफ से एक बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली में शामिल टीएमसी नेताओं ने कहा कि माकपा और भाजपा के दुष्प्रचार के खिलाफ निकली इस रैली में करीब 200 बाइक थे। यह रैली तपसी रेलगेट मैदान से तपसी भिखारी पाड़ा, तपसी गाव ,कुनूस्टोरिया गांव, कुनुस्तोरिया कोलियरी होते हुए कुनुस्तोरिया मोड़ पर समाप्त हुई। इस रैली के अंत में दिवंगत टीएमसी के कार्यकर्ता रॉबिन काजी की याद में 1 मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर तपसी पंचायत प्रधान सुशांत गोप, पुतुल बनर्जी, मनंजय चटर्जी, जगन्नाथ सेठ, शिशिर मंडल, मिलन माजी, ईद मोहम्मद शेख, ओकेश अहमद, संदीप बनर्जी, संदीप सिन्हा, दिलीप सिंह, परवेज हुसैन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर तपसी टीएमसी के मनंजय चटर्जी ने कहा कि जिस तरह से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की 64 जनकल्याणकारी पर योजनाओं का सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है वह पूरे भारत में एक बहुत बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि लेकिन भाजपा और माकपा चुनाव आते ही लोगों को बरगलाने के लिए मैदान में उतर जाती है। इसी के खिलाफ आज पूरे बंगाल में इस रैली को निकाला गया और लोगों को माकपा और भाजपा के मंसूबों से सावधान रहने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि कल ही आसनसोल अदालत में टीएमसी कार्यकर्ता रॉबिन काजी के हत्यारे को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। रॉबिन काजी को 2011 में चुनाव के दौरान प्रत्याशी के प्रचार के दौरान बेरहमी से गाड़ी से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया गया था। कल जिस तरह से अदालत में रॉबिन के हत्यारे को उम्र कैद की सजा सुनाई उससे साफ हो गया कि इस देश में अभी भी कानून का राज चलता है और अगर कोई अपराध करेगा तो उसे उसकी सजा जरूर मिलेगी। इस फैसले से लोगों का एक बार फिर से न्यायपालिका पर भरोसा मजबूत हुआ। उन्होंने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ता के इस फैसले से काफी संतुष्ट हैं।​