टोनी आलम, एएनएम न्यूज, जामुड़िया: अपराधियों की नकेल कसने के मामले में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के जामुड़िया पुलिस थाने की भुमिका बीते कुछ समय से काफी सराहनीय रही है। इसी क्रम में जामुड़िया थाने की पुलिस को एक और कामयाबी मिली। पुलिस सूत्रों के अनुसार जामुड़िया थाना क्षेत्र के चुरुलिया गांव निवासी शांतिमय मांझी के पास चोरी की मोटरसाइकिल है। कल रात जब पुलिस उनके घर गई तो उसके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की गई। बरामद दोनों बाईक हीरो होंडा ग्लैमर कंपनी की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद वाहनों में से एक बर्नपुर क्षेत्र से चोरी हुई थी। बाईक की हालत से लगता है कि बाईक अवैध कोयले की तस्करी के लिए इस्तेमाल होती थी।
इस मोटरसाइकिल से अवैध कोयला और बालू की तस्करी की जाती थी वह भी प्रशासन की आंखों के सामने। अगर यह अवैध तस्करी बंद हो जाए तो ही इन मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा। क्योंकि इस प्रकार के वाहनों में नंबर प्लेट या कोई कागज नहीं होता है और तस्करों के लिए इस वाहन में कोयला या बालु की तस्करी करना सुविधाजनक होता है। दरअसल यह पहला मौका नहीं है जब जामुड़िया थाने की पुलिस को इस तरह की कामयाबी मिली है। 6 दिसंबर को जामुड़िया के औद्योगिक क्षेत्र से पार्किंग में रखी एक बाइक चोरी हो गई थी। निजी कारखाने का एक कर्मी पार्किंग में अपनी बाइक खड़ी कार ड्यूटी पर गया था। लौटकर देखा तो बाइक गायब थी। उस व्यक्ति ने जामुड़िया थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलते ही जामुड़िया थाने की पुलिस जांच में जुट गई थी। बुधवार रात को जामुड़िया थाने की पुलिस ने बाइक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। तीनों आरोपी जामुड़िया के नंदी गांव के थे। जामुड़िया पुलिस की इन लगातार कामयाबी से लोगों प्रभारी राहुल देव मंडल के नेतृत्व में जामुड़िया थाने के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है।