टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आज रानीगंज चेंबर ऑफ कामर्स भवन में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। एडुसोफ्ट आईटी प्राइवेट लिमिटेड नमक कंपनी के सहयोग से इस वर्कशॉप में रानीगंज और आसपास के करीब 70 स्कूल उनके प्रिंसिपल और शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इस संदर्भ में पत्रकारों को जानकारी देते रानीगंज चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अरुण भरतीया ने बताया की इस वर्कशॉप को करने का मकसद बच्चों को कक्षा 10 के बाद अपना करियर चुनने में सहायता करना है। उन्होंने बताया कि आज की तारीख में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कोडिंग बहुत बड़े क्षेत्र हैं, जिनमे अच्छा करियर बन सकता है। लेकिन यहां के बच्चों को इसके बारे में सटीक जानकारी नहीं होने से वह पिछड़ जाते है। आज इस वर्कशॉप के जरिए बच्चों को इन चीज़ों की जानकारी देना है। उन्होंने बताया कि 7 और 8 जनवरी को रानीगंज चेंबर ऑफ कामर्स की तरफ़ से सीताराम जी भवन में दो दिवसीय शिविर का आयोजन होगा। इस शिविर में बच्चों को भविष्य के लिए करियर गाइडेंस दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उस शिविर में तकरीबन 25 विश्वविद्यालय तथा कॉलेज के प्रतिनिधि शामिल होंगे जो बच्चों को करियर को लेकर सलाह देंगे। इस शिविर में करियर को सलाह देने वाले काउंसलर रहेंगे जो बच्चों को विभिन्न सलाह देंगे।
वहीं एडूसॉफ्ट के एकेडमिक मैनेजर जीवन सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कोडिंग को लेकर प्रशिक्षित करना चाहता है। आज की तारीख में ये दो विभाग काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। अगर इनके बारे में बच्चों को जानकारी हो तो भविष्य में बच्चों को जीवन के हर क्षेत्र में सफ़लता मिलेगी। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी की तरफ से इस विषय में कई किताबें भी लिखी गईं हैं। ताकि मोबाइल के प्रति बच्चों को जो आसक्ति हो गई है उससे वह निकल सकें और टेक्नोलॉजी को अपना करियर बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकें।