टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आज कोयला खदानों के लगभग सभी श्रमिक संगठनों ने 11वें वेतन आयोग की मांग को लेकर कोलियरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर एक साथ धरना प्रदर्शन किया। शुक्रवार को पांडबेश्वर विधानसभा के दुर्गापुर फरीदपुर प्रखंड में झांझरा कोलियरी के सभी श्रमिक संगठनों ने कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ धरना दिया। संगठनों ने मांग की कि ईसीएल अधिकारियों को 11वें वेतन आयोग में कम से कम 28 प्रतिशत वेतन समझौता स्वीकार करना होगा। इस मांग को सामने रखते हुए श्रमिक संगठनों ने झांझरा कोलियरी परिसर में धरना प्रदर्शन किया। श्रमिक संगठनों का दावा है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो अगले फरवरी से ईसीएल की सभी खदानों में मजदूर संगठन हड़ताल पर चले जाएंगे। इस दिन के धरना कार्यक्रम में शामिल हुए हिंदू मजदूर सभा, सीटू मजदूर संगठन के नेता शबे आलम तथा रंजीत मुखर्जी ने कहा कि अगर संगठनों की मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले दिनों में प्रदेश भर में पुरे ईसीएल में और बड़ा आंदोलन होगा। अगले साल जनवरी में रांची में सभी ट्रेड यूनियनों का सम्मेलन है। और उसके बाद से यदि ईसीएल के अधिकारी श्रमिक संगठनो की मांगों को नहीं मानते हैं, तो श्रमिक संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि आवश्यक हुआ तो वे हड़ताल पर जाएंगे और ईसीएल के सभी स्थानों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।