स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: लगभग तीन सालों से कोरोना का कहर जारी है। इस दौरान लगे लॉकडाउन और मेंटल स्ट्रेस से टीनएजर्स का दिमाग प्रभावित हुआ है। एक स्टडी के मुताबिक, किशोरों का दिमाग समय से पहले बूढ़ा हो गया है। इस रिसर्च में वैज्ञानिकों ने 128 बच्चों को शामिल किया। इनमें से आधे बच्चों के दिमाग को एक दूसरी स्टडी के लिए पिछले आठ सालों से स्कैन किया जा रहा था। दो स्कैन होने के बाद इनका तीसरा स्कैन मार्च 2020 में होना था, लेकिन कोरोना के चलते स्टडी को बीच में रोकना पड़ा।
वैज्ञानिकों ने महामारी से पहले लिए गए इन्हीं ब्रेन स्कैन की तुलना करनी चाही। इसके लिए उन्होंने 16 साल की उम्र के बच्चों का चयन किया। इनमें 50% प्रतिभागियों के ब्रेन स्कैन महामारी के पहले के थे। वहीं 50% नए प्रतिभागियों के ब्रेन स्कैन महामारी के बाद के थे।