टोनी आलम, एएनएम न्यूज: शनिवार को रानीगंज किसानपल्ली मे रानीगंज शिव शिष्य परिवार के तरफ से शिवचर्चा का आयोजन किया। इस शिवचर्चा में साहेब श्री हरिंद्रानंद जी के धनबाद मुख्य संयोजक श्री उमा शंकर जी, पुरुषोत्तम गिरि भाई व रानीगंज शिव शिष्य परिवार के सदस्य ललिता ठाकुर, अंजलि कार्यकर्ता ललिता राउत, संगीता ठाकुर, सरिता राउत, प्रमिला देवी, शोभा सिंह, सीता देवी, रोहित ठाकुर, दिलीप ठाकुर, संजय कुमार सिंह सुलुतो बाउरी, बसंती खत्री सहित अनेक शिव शिष्य उपस्थित थे। इस संदर्भ में धनबाद से आए उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि 2003 से वह इस कार्यक्रम के साथ जुड़े हुए हैं। जहां पर वह धनबाद और वर्धमान इलाकों में लोगों को जोड़ रहे हैं। ताकि वह भी शिव को गुरु माने उन्होंने कहा कि 2003 से लगातार यह कार्यक्रम चल रहा है। उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि आज के दौर में यह बहुत जरूरी हो गया है कि आधुनिकता के साथ-साथ हम अपने जड़ों की तरफ रुख करें और शिव को गुरु मानकर लोगों में इस संदेश को प्रसारित करें। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में संक्रमण काल चल रहा है। ऐसे में भगवान शिव ही एकमात्र तारणहार हैं और सभी को उनको अपना गुरु मानने की आवश्यकता है। वहीं आज के कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाली संगीता देवी ने कहा कि आज के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिव भक्त शामिल हुए। जिन्होंने शिव को अपना गुरु मान लिया है। वही आज शिव चर्चा में सम्मिलित होने वाली अंजली कर्मकार ने कहा कि इससे पहले भी इस तरह का कार्यक्रम हुआ था जिसमें साडे 300 से ज्यादा भक्तों ने शिव को अपना गुरु माना था और आज भी 300 के करीब भक्तों ने शिव को अपना गुरु माना है। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में सिर्फ रानीगंज ही नहीं बल्कि आसनसोल का जोड़ा आदि क्षेत्रों से भी लोग आए हैं। यहां तक कि दूसरे राज्यों से भी भक्तों ने आकर शिव चर्चा में हिस्सा लिय।