स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अगर आप कोई काम करते हैं और अचानक कोई दुर्घटना हो जाए, तो इंसान को काम-धाम छोड़कर भागना पड़ जाता है। ऐसे में उसे वर्कप्लेस पर भी मानवीयता के आधार पर तुरंत छुट्टी दे दी जाती है। हालांकि एक मामला ऐसा आया है, जिसमें बॉस की ओर से ये साफ किया गया है कि सिर्फ कहने से काम नहीं चलेगा, अगर छुट्टी चाहिए तो सबूत भी लाकर दिखाना होगा।
आप अक्सर देखते होंगे कि जिन लोगों के घर में पालतू जानवर होते हैं, वे उन्हें अपने घर के सदस्यों की तरह ही प्यार करते हैं। ऐसे में अगर उनकी मौत हो जाए, तो उसका दुख उन्हें अपने नाते-रिश्तेदारों जितना ही होता है। अमेरिका में एक रेस्टोरेंट चेन के मैनेजर की ओर से स्टाफ को कहा गया है कि अगर किसी को पालतू जानवर की मौत पर छुट्टी चाहिए तो उन्हें इसके सबूत के तौर पर मरे हुए जानवर को लेकर आना होगा।