जानिए सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़े बातें

author-image
New Update
जानिए सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़े बातें

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का जन्मदिन 12 दिसंबर 1980 में हुआ था। सिद्धार्थ बहुत छोटी उम्र में दुनिया को छोड़कर चले गए मगर उन्होंने इतनी कम उम्र में सभी को अपना दीवाना बना लिया था। आज भी सिद्धार्थ सभी के दिलों में जिंदा है। सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। सिद्धार्थ ने अपने एक्टिंग के करियर की शुरुआत डेली सोप ‘बाबुल का आंगन छूटे न’ से की थी। ये शो 2008 में टीवी पर आया था। इसके बाद सिद्धार्थ ने काफी सारे सीरियल में काम किया। वो ‘ये अजनबी’, ‘लव यू ज़िंदगी’ और ‘बालिका वधू’ में नज़र आए। इसके बाद रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में 2013 में भी उन्होंने खूब तहलका मचाया। इसके साथ ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी सिद्धार्थ नज़र आ चुके हैं। रियलिटी शो बिग बॉस 13 के विनर रह चुके सिद्धार्थ की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है।