आरोपी ललन शेख की अप्राकृतिक मौत की जांच करेगी सीआईडी

author-image
New Update
आरोपी ललन शेख की अप्राकृतिक मौत की जांच करेगी सीआईडी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल अपराध जांच विभाग ने सीबीआई हिरासत में बोगतुई मामले के मुख्य आरोपी ललन शेख की अप्राकृतिक मौत से संबंधित जांच का जिम्मा संभाल लिया है। सीआईडी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बता दे की, बोगतुई मामले के मुख्य आरोपी ललन शेख को 12 दिसंबर को शौचालय के अंदर लटका पाया गया था। इससे पहले मंगलवार को बोगतुई हिंसा के मुख्य आरोपी ललन शेख के परिजनों ने बीरभूम स्थित सीबीआई कार्यालय के सामने धरना दिया। सीबीआई ने कहा कि ललन ने सोमवार शाम कैंप के शौचालय में फांसी लगा ली। ​