स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: टीवी के मोस्ट पॉपुलर शोज में से एक शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर शो की खास कलाकार प्रगति मेहरा का जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया। इस मौके पर शो से जुडी पूरी टीम एक साथ शामिल हुई और केक कटिंग के दौरान सभी एक साथ दिखे। प्रगति मेहरा शो में महिमा बिरला का किरदार निभाती है। प्रगति मेहरा कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी है और कई अनोखे किरदार को निभाकर दर्शको के बीच उनकी खास पहचान है।