भारत में जारी किया iPhones के लिए 5G का सपोर्ट

author-image
New Update
भारत में जारी किया iPhones के लिए 5G का सपोर्ट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: Apple ने दुनियाभर में सभी सपोर्टेड iPhone मॉडल्स के लिए iOS 16.2 अपडेट को जारी कर दिया है। भारत में iOS 16.2 अपडेट के साथ मच अपडेट 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट जारी किया गया है। यानी iOS 16.2 अपडेट के साथ भारत में सभी एलिजिबल iPhone यूजर्स अपनी डिवाइस में 5G सर्विस को एक्सेस कर पाएंगे। हालांकि, यूजर्स के शहर में 5G कनेक्टिविटी का होना भी जरूरी है। कुछ समय पहले ही ऐपल ने बीटा में iOS 16 अपडेट में चुनिंदा iPhone यूजर्स के लिए 5G कनेक्टिविटी को इनेबल किया था. अब ऐपल ने आधिकारिक तौर पर सपोर्टेड iPhone मॉडल्स के लिए 5G कनेक्टिविटी को जारी कर दिया है। ​