अवैध कोयले की तस्करी रोकने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

author-image
New Update
अवैध कोयले की तस्करी रोकने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जामुड़िया पुलिस को फिर अवैध कोयले की तस्करी रोकने में कामयाबी मिली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जामुड़िया थाना की पुलिस ने दो दिन पहले जामुड़िया थाना क्षेत्र के बीजपुर क्षेत्र से अवैध कोयले से लदा एक डंपर जब्त किया था। बताया जा रहा है कि अवैध कोयला तस्कर बीजपुर, बालनपुर, शेखपुर और नार्थ सियारसोल में अवैध कोयले का कारोबार चला रहे हैं। सियारसोल क्षेत्र और इन इलाकों से कई बार अवैध कोयला चोरी हो चुका है। कई तस्करों के खिलाफ मामले दर्ज होने के बाद भी कोयले की तस्करी बंद नहीं हो रही है, साथ ही बालनपुर क्षेत्र में अवैध कोयले की आवाजाही के साथ-साथ बीजपुर स्वार्थपुर उत्तरी सियारसोल में ईसीएल से सटे बालनपुर में भी विशाल ओसीपी है और समस्या यह है कि अंधेरे में कोयले का खनन किया जाता है। इन इलाकों में रात के समय अवैध कोयला लोड कर तस्करी की जाती है। दो दिन पहले अवैध कोयले से लदे डंपर को जब्त किए जाने के मामले में जमुड़िया में कई लोगों पर अवैध कोयला तस्करी का आरोप लगाया गया है। उनके नाम हैं बीजपुर निवासी सरोज गोराई, मंडलपुर निवासी एक अन्य गोराई भी है। इनके अलावा शेख रबीउल तथा नार्थ सियार सोल माराफारी निवासी समीर खान भी हैं। हालांकि भीम गोराई को आज गिरफ्तार कर आसनसोल जिला अदालत में भेजा गया और पुलिस सूत्रों के अनुसार उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में लेने का अनुरोध किया गया है। और अन्य जो इस कोयले की तस्करी में शामिल है जामुड़िया थाना द्वारा उनकी तलाश की जा रही है। ​

हालांकि इस पूरे मामले पर भाजपा नेता संतोष सिंह ने कहा कि कोयले की तस्करी पुरे जामुड़िया में हो रहा है और इसकी वजह जामुड़िया थाने के वर्तमान प्रभारी हैं। संतोष सिंह ने दावा किया कि इसमें कुछ स्थानीय प्रशासनिक नेता भी शामिल हैं।

हालांकि बीजेपी नेता संतोष सिंह की इस टिप्पणी को खारिज करते हुए जामुड़िया ब्लॉक वन के तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी ने कहा कि जब से जामुड़िया थाना प्रभारी आए हैं, उन्होंने अवैध कोयला कारोबारियों पर शिकंजा कसा है और कई अवैध कोयला वाहनों पर शिकंजा कसा है। तथा विभिन्न इलाकों से अवैध कोयला बरामद किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष सत्ता पक्ष का आईना होता है, सही बात कहे तो अच्छा है, विपक्ष का काम केवल प्रोपेगंडा फैलाना रह गया है।