स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश के कई भागों में अब ठिठुरन वाली ठंड ने दस्तक दे दी है। खासकर के उत्तर भारत के कई शहरों में तापमान तेजी से गिरता जा रहा है। आने वाले दिनों में रिकॉर्डतोड़ सर्दी पड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 25 दिसंबर के बाद से तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिलेगी। दिल्ली में पालम सहित कई इलाकों में तापमान तीन से लेकर दो डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है। वहीं उत्तराखंड में तो 16 दिसंबर से शीतलहर पड़ने की संभावना जताई गई है। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बीते दो दिनों से राज्य में न्यूनतम तापमान में गिरावट के वजह से ठंड बढ़ी है। वहीं पहाड़ों की बर्फबारी से उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत के राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जारी है।