स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 31 साल पुराने फर्जी एनकाउंटर मामले में 43 पुलिसकर्मियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अप्रैल 2016 में सजा मिलने के बाद आरोपियों ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अपील की थी। कोर्ट ने 12 जुलाई 1991 को पीलीभीत मुठभेड़ मामले पर फैसला सुनाया, जब पुलिसकर्मियों ने खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट से होने के संदेह में 11 सिख तीर्थयात्रियों की गोली मारकर हत्या की थी।