New Update
टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आज जमुड़िया ब्लॉक दो युवा तृणमूल कांग्रेस की तरफ से एक सभा का आयोजन किया गया। यह सभा आसनसोल में भाजपा द्वारा कंबल वितरण के दौरान भगदड़ में जो घटना घटी उसी के विरोध में की गई। इसमें मुख्य रूप से विधायक हरेराम सिंह उपस्थित रहे उनके अलावा तृणमूल युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में इस सभा में मौजूद थे।
इस मौके पर विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि भाजपा कंबल वितरण के नाम पर वोट बटोरने की कोशिश कर रही थी। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस भी कंबल वितरण करती है लेकिन उस तरह से नहीं जिस तरह से भाजपा वालों ने किया विधायक ने जितेंद्र तिवारी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि वह खुद को हीरो साबित करना चाहते थे लेकिन वह भूल गए कि ममता बनर्जी का आशीर्वाद जब तक उनके ऊपर था लोगों का समर्थन उनके साथ था। उन्होंने कहा कि चुनाव को अब ज्यादा दिन नहीं है ऐसे में तृणमूल कांग्रेस के सभी संगठनों को एकजुट होकर लोगों के लिए काम करना है और यहां पर भाजपा हो या माकपा किसी की दाल नहीं गलेगी लोग तृणमूल कांग्रेस के साथ थे और आने वाले चुनाव में भी तृणमूल कांग्रेस के साथ ही रहेंगे।
bengal news
breaking news
newsupdate
news
importentnews
INDIA
todaynews
asansol stampede
latestnews
today hindi news
west bengal
today asansol stampedenews
today samachar
today jamudiya news
asansol news
jamuria
asansol
today asansol news
anmnews
bengal update