स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिग्गज टेक गूगल ने अपने ब्राउजर गूगल क्रोम में नया फीचर जोड़ा है। अब गूगल क्रोम किसी भी प्रोडक्ट की कीमत में गिरावट की जानकारी यूजर को भेजेगा। साथ ही यूजर को प्रोडक्ट की कीमत देखने के लिए अब बार-बार पेज को रिफ्रेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अमेरिकी टेक कंपनी गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस सुविधा की जानकारी दी है। गूगल ने बताया कि अभी यह सुविधा सिर्फ अमेरिका में उपलब्ध है।