कुछ अलग अंदाज में हारमोनिका मीट

author-image
New Update
कुछ अलग अंदाज में हारमोनिका मीट

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: रानीगंज के लायंस पटेसरिया मेमोरियल हॉल में रविवार को तीसरे राउंड की हारमोनिका रैली का कुछ अलग अंदाज में आयोजन किया गया। इस हारमोनिका मीट में पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों के कलाकार भाग लेते हैं। जहां छोटे से लेकर बूढ़े तक सभी कलाकारों ने माउथ ऑर्गन के जरिए अलग-अलग धुनें निकाली। कार्यक्रम के मंच पर करीब 40 कलाकारों ने माउथ ऑर्गन के माध्यम से अपने गीत प्रस्तुत किए। इसके साथ ही आयोजकों ने चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया। जहां छात्र-छात्राओं ने तीन वर्गो मे शीतकालीन पिकनिक क्रिसमस व अपनी पसंद के अनुसार ड्रॉइंग प्रतियोगिता में भाग लिया। इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों के कलाकारों ने हिस्सा लिया और सुरीली लय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।