कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली

author-image
Harmeet
New Update
कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में सोमवार को कोहरे ने अपनी दस्तक दे दी है। दिल्ली में सुबह करीब 8.30 बजे तक कई इलाके घने कोहरे की चादर में लिपटे रहे। यह इस सीजन का पहला घना कोहरा रहा। इस कारण से पालम हवाई अड्डे पर तड़के साढ़े तीन बजे से सुबह छह बजे के बीच दृश्यता 150-200 मीटर रही। कुछ समय बाद दृश्यता में सुधार हो गया। सुबह सात बजे तक दृश्यता 350 मीटर हो गई। इस दौरान करीब 25 हवाई सेवाएं 15-30 मिनट की देरी से संचालित हुईं। 50 से ज्यादा रेलगाड़ियां भी तीन से पांच घंटे की देरी से चलीं। उधर, सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर भी गंभीर हो गया है।