राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: आसनसोल के कुल्टी थाने के नियामतपुर न्यूरोडमोर के पास एक तालाब से एक व्यक्ति का शव मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार स्थानीय लोगों ने बुधवार सुबह नियामतपुर न्यूरोडमोर के समीप तालाब में शव को तैरते हुए देखा। नियामतपुर चौकी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। शव की पहचान नियामतपुर के प्रियसिनेमहल लाइनपार क्षेत्र निवासी मुरारी बरात (55) के रूप में हुई है।