स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस एक बार फिर कहर बरपा रहा है। खासकर चीन में यह अपना रौद्र रूप धारण कर चुका है। कोरोना की चपेट में आने वाले मरीजों की बड़ी संख्या में मौत हो रही है। ऐसे में अब भारत ने इससे निपटने के लिए अभी से पूरी सख्ती बरतने और सभी कोविड नियमों का पालन कराने के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। भारत सरकार सबसे पहले कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा फैसला लेने जा रही है। बताया जा रहा है कि आज बुधवार दोपहर दो बजे देशभर में कोरोना टीकाकरण के अभियान को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में बड़ी बैठक होने जा रही है। इसकी अध्यक्षता नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल करेंगे।