iPhone 14 खरीदने 1.50 लाख के सिक्के लेकर पहुंचा शख्स

author-image
New Update
iPhone 14 खरीदने 1.50 लाख के सिक्के लेकर पहुंचा शख्स

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: एक शख्स जब अपने सपनों का आईफोन 14 खरीदने स्टोर पर पहुंचा तो दुकानदार के होश उड़ गए। ना तो उसके पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड था और ना ही नोटों की गड्डियां, बल्कि वो सिक्के लेकर शोरूम पहुंच गया। शख्स टब में डेढ लाख के सिक्के लेकर iPhone 14 खरीदने स्टोर पहुंच गया, पहले तो दुकानदार ने बड़ी तसल्ली से फ़ोन दिखाया, फीचर समझाया, लेकिन जब पेमेंट की बारी आई तो टब में भरे सिक्के देखकर उसके होश उड़ गए।

जिस लड़के ने एप्पल स्टोर के स्टोर कीपर के होश उड़ाए, उसका नाम अमित शर्मा है, जो एक यूट्यूबर हैं। वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर ऐप्पल स्टोर में प्रैंक कर रहा था। प्रैंक को खत्म करने के बाद उसने सिक्कों से नहीं बल्कि ऑनलाइन पेमेंट कर यह फ़ोन खरीदा।