भारत में कोरोना का नया मामला

author-image
New Update
भारत में कोरोना का नया मामला

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दुन‍िया के कई देशों में कोरोना ने अपना रोद्र रूप द‍िखाना शुरू कर द‍िया। चीन और जापान में कोरोना से हालात बेहद ही खराब हो रहे हैं। जापान में एक द‍िन में 2 लाख केस म‍िलने के बाद इसका खतरा और बढ़ने की प्रबल संभावना बन गई है। ऐसे में भारत में भी अलार्म‍िंग तेज हो गई है। भारत में ओमिक्रॉन वेर‍िएंट के सब-वेर‍िएंट BF.7 के 3 मामलों का पता लगने के बाद अब देश की राजधानी द‍िल्‍ली भी अलर्ट मोड में आ गई है। प‍िछले 24 घंटे में लंबे समय बाद बुधवार को कोरोना संक्रम‍ित एक मरीज की मौत होने से च‍िंता और बढ़ गई है। हालांक‍ि अभी इससे पैन‍िक नहीं फैलाने की बातें ही की जा रही हैं। लेक‍िन केंद्र और द‍िल्‍ली सरकार इसको लेकर बेहद च‍िंत‍ित हो गई है। ​