New Update
राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज, सालानपुर: बाराबनी विधानसभा के तृणमूल कांग्रेस के स्वर्गीय नेता माणिक उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार सालानपुर प्रखंड में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। प्रखंड तृणमूल कांग्रेस कार्यलय में स्व माणिक उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर एंव पीठाकेयारी अस्पताल में मरीजों में फल का वितरण कर श्रद्धांजलि दे कर उन्हें याद किया गया। स्व माणिक उपाध्याय की पुण्यतिथि पर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस एंव पहड़गोड़ा माँ बिश्रामबुड़ी मंदिर काटा समिति के संयुक्त तत्वावधान में मंदिर प्रागण में मुक्ताई चंडी आनंद मेला समिति सहियोग से मेघा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया एंव रूपनारायणपुर रांची मोड़ में यूनाइटेड फ्रेंड्स क्लब द्वरा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया एंव इस दौरान कई जरूरतमंद लोगो को कंबल का वितरण किया गया। वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेयर सह स्थानीय विधायक विधान उपाध्याय एवं युवा नेता
मुकुल उपाध्याय ने रक्तदाता को पुष्प एंव प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया। दोनों रक्तदान शिविर में करीब 100 लोगो ने रक्तदान किया। जिसमें पुरुषों समेत महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, प्रखंड तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला सिंह, समाडीह पंचायत प्रधान जनार्दन मंडल, स्वपन मंडल सहित अन्य मौजूद रहे।
TODAY WEST BENGAL NEWS
news
TODAY BENGAL NEWS
blanket distribution
breakingnews
west bengal
importantnews
today latest news
latestnews
today hindi news
hindisamachar
DailyNewsUpdate
DailyNews
NewsUpdates
Samachar
salanpur news
HindiNews
blanket distribution in salanpur
today salanpur news
salanpur
anmnews
bengal update