स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: नया साल के आने में बस अब कुछ ही दिन बचे हैं। नए साल में तरक्की पाने और घर में सुख समृद्धि के लिए वैसे तो ईश्वर का ध्यान करना चाहिए लेकिन साल के पहले दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करके आप पूरे वर्ष धनलाभ प्राप्त कर सकते हैं। यदि माता लक्ष्मी साल के पहले दिन ही आपसे प्रसन्न हो जाएं तो पूरे वर्ष आप पर धनवर्षा बनी रहेगी। माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आपको इन विसेश मंत्रों का जाप करना होगा। आइए जानते हैं कौन से हैं वो मंत्र।
लक्ष्मी गायत्री मंत्र
“ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ॥”
ज्येष्ठा लक्ष्मी का मंत्र
“ऐं ह्रीं श्रीं ज्येष्ठा लक्ष्मी स्वयंभुवे ह्रीं ज्येष्ठायै नम:”
महालक्ष्मी मंत्र
“ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्ये नम:॥”