टोनी आलम, एएनएम न्यूज: रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में बीती रात एक सेमिनार का आयोजन किया गया। रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स टैली सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड तथा एएसएपी टेक आईटी सॉल्यूशंस के साझा प्रयास से सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में रानीगंज के व्यापारियों को ई इनवाएस ई-वे बिल और ऑडिट ट्रेल के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई।
इस संदर्भ में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज केसरी ने बताया कि रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स हमेशा क्षेत्र के व्यापारियों की उन्नति के लिए प्रयासरत रहता है और समय-समय पर इस तरह के आयोजन किए जाते हैं। ताकि सरकारी नियमों में जो भी बदलाव किए गए हैं उनके बारे में रानीगंज के व्यापारियों को जानकारी मिलती रहे। उन्होंने कहा कि आज के सेमिनार के दौरान एएसएपी टेक सलूशन प्राइवेट लिमिटेड टैली सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के विशेषज्ञों द्वारा व्यापारियों को ई इनवाएस ई वे बिल सहित सरकार की और भी कई नई नियमों के बारे में जानकारी दी गई। ताकि रानीगंज के व्यापारियों को अपने व्यापार को जारी रखने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में दोनों आईटी कंपनी के तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इनमें गौतम चक्रवर्ती, रितु राज मिश्रा, संजीव कुमार मिश्रा, नीलाद्री शेखर चौधरी, रामबाबू राय प्रमुख थे।
वही टैली सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर रीजनल मैनेजर संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि इस तरह के सेमिनार से रानीगंज के व्यापारियों को काफी सहूलियत होगी, उनको सरकार के बदलते नियमों की जानकारी होगी, जिससे आने वाले समय में उनको व्यापार में कोई अड़चन नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि पहले जो भी नियम थे उनमें अब तब्दीलियां आई हैं इन तब्दीलियां उसे व्यापारियों को अवगत कराने के लिए इस तरह के कार्यक्रम काफी लाभप्रद होते हैं। इस मौके पर रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के तरफ से सचिव मनोज केसरी के अलावा अध्यक्ष अरुण भरतीया सहित चेंबर के तमाम पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।