New Update
टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आसनसोल नगर निगम की और से आगामी 30 जनवरी को रानीगंज रॉबीन सेन स्टेडियम में एक दिवसीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उसी को लेकर को रानीगंज बोरो दो कार्यालय में एक बैठक का आयोजित किया गया।
इस बैठक में आसनसोल नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद दिबेंदु भगत, रानीगंज टाउन अध्यक्ष रुपेश यादव और रानीगंज के तमाम वार्ड पार्षद उपस्थित थे। इस संदर्भ में रानीगंज बोरो प्रभारी और आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी दिव्येंदु भगत ने बताया कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से 30 जनवरी को रानीगंज के रॉबिन सेन स्टेडियम में रानीगंज के 18 स्कूलों को लेकर एक दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 28 स्पर्धाओं में इन अट्ठारह स्कूलों के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में इस तरह की स्कूली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसका मकसद बच्चों को खेल कूद में बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहती हैं कि प्रदेश के बच्चे खेलकूद में आगे बढ़े ताकि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें। इसी मकसद को पूरा करने के लिए आसनसोल नगर निगम द्वारा यह कार्य किया जा रहा है।
breakingnews
Raniganj Robin Sen Stadium
NewsUpdates
importantnews
today latest news
today hindi news
hindisamachar
DailyNewsUpdate
DailyNews
west bengal
Samachar
anmnews
bengal update
sports day in raniganj
HindiNews
Asansol Municipal Corporation
latestnews
news