टोनी आलम,एएनएम न्यूज: आज चिंचुड़िया पंचायत क्षेत्र के डंगाल पाड़ा में ईसीएल द्वारा अधिकृत जमीन पर काम किया जा रहा था जिसके विरोध में स्थानीय गांव वालों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। ईसीएल के खिलाफ गांव वालों के कई आरोप है इस संबंध में स्थानीय गौतम रुईदास, अजीत बाध्यकर, संजीत गोप जैसे उपस्थित गांव वालों का कहना है कि 1990 में ईसीएल द्वारा उनके गांव में जमीन को अधिग्रहित किया गया था लेकिन ईसीएल द्वारा स्थानीय गांव वालों को कोई सुविधा प्रदान नहीं की जा रही है। इनका कहना है कि ईसीएल द्वारा यहां के निवासियों को बिजली देने की बात कही गई थी लेकिन आज भी वह मुहैया नहीं कराई गई है। इनका कहना है कि यहां पर एक ही दाग में तकरीबन 700 परिवार रहते हैं जब तक ईसीएल द्वारा इन परिवारों के घरों में बिजली मुहैया नहीं कराई जाती।
वह यहां पर ईसीएल को कोई काम नहीं करने देंगे वहीं अन्य ग्रामीणों ने भी कुछ ऐसा ही आरोप ईसीएल पर लगाया। उनका कहना है कि ईसीएल द्वारा यहां पर ना तो ग्रामीणों के लिए बिजली मुहैया कराई जा रही है नहीं पानी की व्यवस्था की जा रही है और नहीं फुटबॉल ग्राउंड की देखभाल की जा रही है और तो और पिछले 100 सालों से यहां पर जो फुटबॉल मैदान है उसे भी ईसीएल हथियाना चाहता है।