स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आईपीएल के इस सीजन के लिए युवराज सिंह के बड़े फैन के नाम से जाने जाने वाले बेहतरीन खिलाडी विव्रांत शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है। जम्मू और कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले इस 23 साल के प्लेयर का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था, जबकि उन्हें 2.6 करोड़ रुपए खरीदा गया। बाएं हाथ का यह ओपनर जिस तरीके से आईपीएल के मिनी ऑक्शन में हीरो बनकर उभरा, उससे कहीं अधिक दिल को छू लेने वाली उनकी निजी जिंदगी की कहानी है। बचपन में ही उनके सिर से मां-बाप का साया उठ गया था। भाई विक्रांत शर्मा घर की जिम्मेदारियों के चलते वह क्रिकेट से दूर हो गए थे। इस बीच, विव्रांत खेल के करीब आ गए। वह छह साल की उम्र में 'गेंद-बल्ले से दोस्ती' कर बैठे थे।