स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जिस व्यक्ति पर शनि का अशुभ प्रभाव पड़ता है उसे जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं यदि शनिदेव किसी भक्त से प्रसन्न हो जाएं तो उसके सभी दुखों को दूर कर सकते हैं। इसलिए हिंदू धर्म में शनिदेव को कर्मों का देवता कहा जाता है और शनिवार का दिन भगवान शनिदेव को समर्पित है। कहते हैं कि शनिवार के दिन विधि-विधान के साथ शनिदेव का पूजन करने से भक्तों को कई कष्टों से मुक्ति मिलती है और हर मनोकामना पूर्ण होती है। आइए जानते हैं शनिवार के दिन कौन से उपाय अपनाने से आपकी जिंदगी में बदलाव होगा।
शनिवार के उपाय अगर आप धन प्राप्ति की कामना रखते हैं तो शनिवार के दिन सवा किलो आटा और सवा किलो गुड़ मिलाकर इसकी रोटियां बनाएं। फिर सूर्यास्त के बाद दूध देने वाली गाय को ये रोटियां खिलाएं। यह उपाय 7 शनिवार तक करें. ऐसा करने से जीवन में आ रही धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं। हर कोई पैसा कमाने के लिए रात-दिन मेहनत करता है। लेकिन कई बार मेहनत के बराबर उसका फल नहीं मिलता। ऐसे में शनिवार के दिन मां लक्ष्मी की तस्वीर के समक्ष आटे से बने 11 दीपक रखें सुबह और शाम को जलाएं। फिर 11वें दिन 11 छोटी कन्याओं को भोजन कराएं और उन्हें भेंट में एक सफेद रूमाल, एक सिक्का और मेहंदी दें। ऐसा करने से धन वृद्धि होगी। इसके अलावा अमीर बनने के लिए सूर्योदय के समय किसी पुराने बरगद के पेड़ के पास जाएं और उसकी जटाओं में हल्दी की गांठ लेकर बांध दे। कुछ ही दिनों में आपको धन प्राप्ति होने व लगेगी। लेकिन ध्यान रखें कि जब धन प्राप्ति होना शुरू हो जाए तो पेड़ से हल्दी की गठान को ले आएं और उसे अपने घर की तिजोरी में रख दें।