स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के वित्त सलाहकार अमित मित्रा ने दुआरे सरकार परियोजना में राज्य सरकार को बड़ी सफलता हासिल होने का दावा किया है। अमित मित्रा ने विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि दुआरे परियोजना कैंप से नए बैंक खाते खुलवाने के लिए आए ज्यादातर आवेदनों पर कार्रवाई हो चुकी है। उन्होंने आगे बताया 24 हजार 462 खाते खोले गए। यह शत-प्रतिशत उपलब्धि है। हालांकि, अमित मित्रा ने विभिन्न परियोजनाओं के क्रेडिट कार्ड को लेकर एक के बाद एक समस्याओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया, बुनकरों के क्रेडिट कार्ड, कलाकारों को आवंटित क्रेडिट कार्ड के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ रही है, हालांकि कई के पास नहीं है। इसलिए कई मामलों में आवेदन मंजूर नहीं हो रहा है। हम केंद्र को सूचित करेंगे ताकि इन मामलों में पैन कार्ड अनिवार्य न हो।