स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। ईसाई धर्म का प्रमुख पर्व है। इस दिन को ईसा मसीह के जन्म दिवस के रूप में मनाते हैं।
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारों ने आसमां को सजाया है
लेकर तोहफा अमन और प्यार का
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है
इस क्रिसमस सच हो जाएं आपके सपने
और दिल में छुपी हुई सारी अभिलाषा
आपके लिए यही है मेरी शुभकामना
जिंगल बेल्स जिंगल बेल्स गाते सैंटा आए
और आपके जीवन में खुशियों को भर जाएं
क्रिसमस का ये प्यारा त्योहार
जीवन में लाएं खुशियां अपार
देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जायेगे,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तौफे खुशियां कोई दे जायेगा