लच्छीपुर अपडेट: हुस्न का बाजार पर ताला, खुलवाने की लगायी जा रही है जुगत

author-image
Harmeet
New Update
लच्छीपुर अपडेट: हुस्न का बाजार पर ताला, खुलवाने की लगायी जा रही है जुगत

एएनएम न्यूज़ ब्यूरो: लालबत्ती इलाका लच्छीपुर में दुर्गापुर पुलिस की ऐतिहासिक कार्यवाही के बाद यहां का हुस्न का बाजार बिल्कुल ठंडा पड़ा हुआ है। इस रेड लाइट एरिया से काली कमाई करने वाले लोग इस इलाके को फिर से गुलजार करने के लिए तरह-तरह के जुगत भिड़ा रहे हैं और इसके लिए लाखों खर्च करने के लिए तैयार है। सूत्रों की माने तो यहां का सरगना महानगर के किसी रेड लाइट एरिया में पनाह लिया हुआ है, जिसका अंदाजा वायरल हुए एक ऑडियो से लगाया जा सकता है। पुलिस की ओर से रेड लाइट एरिया में स्थित एक क्लब को भी सील कर दिया गया है। स्थानीयों का कहना है कि इसी क्लब से या अंतरराष्ट्रीय धंधा चलाया जा रहा था, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान से मासूमों की तस्करी कर यहां देह व्यापार के धंधे में धकेला जाता था। इस क्लब के सरगना गौतम विश्वास को कई रसूखदार लोगों का आशीर्वाद प्राप्त था और वह भी इस आशीर्वाद के एवज में सबकी भरपूर सेवा करता था।

सूत्रों की माने तो यहां ऐसा कोई अवैध काम नहीं है जो नहीं होता था। लोग दबी जुबान से कई रसूखदार लोगों की भूमिका के बारे में सवाल उठा रहे हैं। क्या आम लोग और क्या राजनेता सभी इस मामले के तहत तक जाना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं के यह हुस्न के बाजार आखिर किसके इशारे पर चलता था?? फिलहाल इस केस की जांच सीआईडी को सुपुर्द कर दिया गया है और सीआईडी इसकी जांच कर रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा के सीआईडी के जांच में क्या-क्या सामने आता है।