टोनी आलम, एएनएम न्यूज: रानीगंज के सियार सोल राजबाड़ी मैदान में आज से छठे पश्चिम बर्दवान जिला पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। सैलजानंद मुखर्जी मंच पर आयोजित इस पुस्तक मेले का आयोजन पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। यह पुस्तक मेला 1 जनवरी तक चलेगा। इस मौके पर यहां राज्य के कानून आश्रम मंत्री वाले घटक पुस्तकालय और जन शिक्षा प्रसार मंत्री सिद्धकउल्लाह चौधरी, आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुधीर नीलकांतम, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी आदि उपस्थित थे। इस मौके पर सिद्दीकुल्ला चौधरी ने कहा कि एक तरफ जहां कोरोना के कारण बीते 2 सालों में पूरे देश में बेरोजगारी बढ़ी है वहीं राज्य में नए-नए रोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द पूरे प्रदेश के साथ-साथ पश्चिम बर्दवान जिले में भी लाइब्रेरियन की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में क्या जरूरत है। इसके लिए स्थानीय स्तर पर लोगों को प्रशासन को पत्र लिखकर बताना होगा जिसके बाद उसे पूरा करने की कोशिश की जाएगी। इससे पहले रानीगंज के तार बांग्ला मोड़ से एक रैली निकाली गई जिसमे रानीगंज क्षेत्र के तमाम स्कूलों के विद्यार्थी उपस्थित थे। रैली पुस्तक मेला प्रांगण तक पहुंची जहां सभी विशिष्ट अतिथियों ने मिलकर पुस्तक मेले का उद्घाटन किया।