स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के मशहूर अभिनेता रितेश देशमुख की पॉपुलर फिल्म ‘वेड’ का गाना ‘सुख कल्ले’ दर्शकों के सामने आ गया है। गाने में अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा देशमुख और रितेश की रोमांटिक केमिस्ट्री है। यह नया गाना यूट्यूब चैनल देश म्यूजिक पर रिलीज किया गया है और कम समय में ही इस गाने को दर्शकों का अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। बता दे फिल्म ‘वेड’ का नया गाना ‘सुख कल्ले’ मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने गाया है। फिल्म ‘वेड’ 30 दिसंबर को पूरे महाराष्ट्र के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।