जमीन का सर्वे करने आए सर्वेयर की पिटाई

author-image
New Update
जमीन का सर्वे करने आए सर्वेयर की पिटाई

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: 21 दिसंबर को जमुड़िआ के शिवपुर निवासी बादल मुरमू नाम के सर्वेयर जमीन का सर्वे करने जमुड़िआ के वार्ड नंबर 2 के पौनिहाटी वर्कशॉप इलाके में गए थे। इसी मामले को लेकर आदिवासी सोम मुर्मू के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों के एक समूह ने सर्वेयर की पिटाई कर दी। इस घटना से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हाल ही में उनकी शारीरिक स्थिति और बिगड़ गई है। इस वजह से आदिवासी समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर इस घटना में शामिल सभी सदस्यों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना गेट के सामने धरना दिया। बाद में जब प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका तो थाने का गेट धक्का देकर खोल दिया गया और प्रदर्शनकारी थाने परिसर में घुस गए। जमुड़िआ थाना क्षेत्र में हुई इस घटना को लेकर काफी बवाल मच गया। घटना को लेकर अभी भी तनाव कायम है। पुलिस थाना क्षेत्र में प्रदर्शनकारी धरना दे रहे थे। प्रदर्शकारी पांच सदस्यों ने जमुड़िआ थाना प्रभारी से मुलाकात कर अपनी मांगें रखीं। उन्होंने मांग की कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और पुलिस प्रशासन बादल मुरमु के परिवार के सभी सदस्यों को घर पर रहने की व्यवस्था करे।


प्रदर्शनकारी आदिवासी समाज के लोगों का कहना था कि इससे पहले भी बादल मुर्मू के घर में आग लगा दी गई थी उन पर अत्याचार हुआ था और 21 दिसंबर को उनको इतनी बुरी तरह से पीटा गया था कि वह अधमरे हो गए थे। 22 दिसंबर को एफ आई आर दर्ज कराई गई थी लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटना से आतंकित बादल मुर्मू का परिवार घर में रह भी नहीं पा रहा है। इनका साफ कहना है जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।