एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बंगाल में पशु तस्करों पर नकेल कसने के बाद पशु तस्करों ने झारखंड के रस्ते तस्करी का रास्ता निकाल लिया है। तस्कर पशु हाटों से खरीदे गये पशुओं को बाजार समिति का रसीद कटाकर लीगल बना रहे हैं और हजारों की संख्या में पशुओं की तस्करी कर रहे है। झारखंड के जामताड़ा जिला पशु तस्करों के लिए सेफ जोन बन गया है। बंगाल सीमा से सटे रहने के कारण पशु तस्कर इसका पूरा फायदा उठा रहे हैं। ये पशु तस्कर कभी-कभी कुडंहित थाना अंतर्गत बाबुपुर से इंद्रपहाड़ी जंगल होते हुए अमलादही के रास्ते पैदल सभी जानवरों को सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल ले जाकर पशुओं की तस्करी करते हैं। झारखंड में पशु तस्करी को रोकने के लिये भाजपा सांसद सड़क पर उतर पड़े, सरैयाहाट थाना इलाके में बांग्लादेश भेजे जा रहे करीब 150 से अधिक गौ पशुओं को मुक्त कराकर सांसद ने दो तस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया। सांसद निशिकांत दुबे की कार्रवाई से पशु तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। पशुओं को मजदूर पैदल या ट्रकों से दुमका के रास्ते बड़े सफेदपोश नेताओं और अफसरों की मदद से आसानी से बांग्लादेश भेज दिया जा रहा है।