एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : ऑलिव ऑयल को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, ये कुकिंग और स्किन पर अप्लाई करने के काम आता है। लेकिन क्या कभी आपने जैतून के तेल को नाभि में लगाया है। कई हेल्थ एक्सपर्ट मानते हैं कि ये स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है, और इस आदत को जरूर अपनाना चाहिए। आइए जानते हैं कि नेवल एरिया में ऑलिव ऑयल लगाने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। ऑलिव ऑयल में भरपूर मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है, जो इसे त्वचा के लिए लाभकारी बनाता है. आप रोज सात को सोने से पहले नाभि में जैतून का तेल लगाएंगे तो चेहरे पर जबरदस्त ग्लो आ जाएगा। साथ ही इससे स्किन और बालों की ड्राइनेस भी कम हो जाएगी। ये होठों को भी फटने से बचाता है।