स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सुबह-सुबह उठकर सबसे पहले अपनों से मिलना चाहिए उन्हें गुड मॉर्निंग विश जरूर करना चाहिए। उसके बाद तो हम सभी पूरा दिन अपने-अपने कामों में व्यस्त हो जाते हैं। दिन की अच्छी शुरुआत करने के लिए आप अपने प्रियजनों को वॉट्सएप पर भी गुड मॉर्निंग के खूबसूरत मैसेज भेजते हैं। आप भी अपने अपनों को कुछ मोटिवेशनल मैसेज भेज सकते हैं।
> सुबह हो गई मामू,
बोले तो गुड वाली मॉर्निंग।
> जब तक हार की परवाह करोगे,
जीत भी नसीब नहीं होगी।
गुड मॉर्निंग
> बनानी है तो अपनी पहचान बनाओ
दूसरों की परछाईं बनकर क्या फायदा।
आपका दिन शुभ हो।
> आंखों में खुशी,
लबों पर हंसी
गम का कही नाम न हो,
हर सुबह लाये आपके लिए इतनी खुशियां जिसकी कभी शाम न हो।
> हे! सूर्य देव,
मेरे अपनों को यह पैगाम देना,
खुशियों का दिन, हंसी की शाम देना
जब कोई पढे़ प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।
> सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चांद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नहीं होती।